प्रयागराज, जून 2 -- जंघई, हिन्दुस्तान संवाद। गोरखपुर से कुर्ला जाने वाली 15018 काशी एक्सप्रेस में सोमवार को किसी ने बम की फर्जी सूचना देकर सनसनी फैला दी। ट्रेन को जंघई रेलवे स्टेशन पर रोकर बम निरोधक दस्ते के साथ सघन चेकिंग की गई। तीन घंटे तक ट्रेन रुकी रही। इस दौरान कोई भी आपत्तिजनक वस्तु नहीं मिली। इसके बाद जांच एजेंसियों के साथ यात्रियों ने भी राहत की सांस ली। जीआरपी सर्विलांस की मदद से फर्जी सूचना देने वाले की तलाश में लगी है। पुलिस ने बताया कि सोमवार को किसी ने रेलवे कंट्रोल रूम में कॉल कर कहा कि गोरखपुर से कुर्ला जाने वाली ट्रेन नंबर 15018 काशी एक्सप्रेस की स्लीपर बोगी के एस-एक से एस-चार में, किसी बोगी में बम रखा गया है। कंट्रोल ने तत्काल इसकी जानकारी जीआरपी और जंघई स्टेशन अधीक्षक को दी। इस दौरान रेलवे ने जीआरपी और आरपीएफ को सतर्क कर...