गाजीपुर, मई 31 -- सादात। लोकमान्य तिलक टर्मिनस मुम्बई से गोरखपुर को जाने वाली काशी एक्सप्रेस का इंजन शुक्रवार को औड़िहार जंक्शन पर अचानक फेल हो गया। इसके चलते यह ट्रेन औड़िहार में करीब पौने तीन घंटे तक खड़ी रही। भीषण गर्मी के दौरान इंजन में आई खराबी के चलते रुकी ट्रेन से यात्रा करने वाले यात्रियों को काफी परेशानी का सामना करना पड़ा। खासतौर से यात्रियों को पेयजल के लिए काफी भागदौड़ करते देखा गया। औड़िहार स्टेशन पर यह ट्रेन दोपहर दो बजकर चार मिनट पर पहुंची। तभी इंजन में तकनीकी गड़बड़ी आने से ट्रेन को यहीं रोकना पड़ा। विभागीय कर्मियों ने करीब पौने तीन घंटे की कड़ी मशक्कत के बाद इंजन में आई खराबी को दूर किया। इसके बाद ट्रेन औड़िहार से शाम 4.50 बजे आगे के लिए रवाना हुई। औड़िहार स्टेशन अधीक्षक दिलीप कुमार सिन्हा ने बताया कि इंजन में तकनीकी खराब...