वाराणसी, फरवरी 18 -- वाराणसी, हिटी.। काशी और तमिलनाडु के बीच का सांस्कृतिक और आध्यात्मिक संबंध हजारों वर्षों पुराना है। काशी भारत की आध्यात्मिक राजधानी है, तो तमिलनाडु भारतीय संस्कृति का गौरव है। दोनों की संस्कृति में श्रद्धा, भक्ति और कला की एक समान धारा प्रवाहित होती है। ये बातें केंद्रीय पर्यटन एवं संस्कृति मंत्री गजेंद्र सिंह शेखावत ने सोमवार नमो घाट पर कही। वह काशी तमिल संगमम के तहत आयोजित सांस्कृतिक कार्यक्रम में मुख्य अतिथि थे। उन्होंने कहा कि काशी-तमिल संगमम प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की 'एक भारत श्रेष्ठ भारत की परिकल्पना को साकार करने वाला ऐतिहासिक आयोजन है। तमिलनाडु से आए छात्रों के समूह से बातचीत की और सेल्फी खिंचवाई। उन्होंने महर्षि आगस्त्य की प्रतिमा पर माल्यार्पण किया। डीएम एस. राजलिंगम ने उनकी अगवानी की। प्रस्तुतियों से नमो ...