वाराणसी, जुलाई 17 -- प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 18 जुलाई को जिन तीन अमृत भारत सुपरफास्ट एक्सप्रेस का वर्चुअली उद्घाटन करेंगे, उनमें एक वाराणसी कैंट से भी गुजरेगी। मालदा टाउन (प. बंगाल) से गोमती नगर (लखनऊ) जाने वाली इस ट्रेन का लाभ यहां के लोगों को मिलेगा। इसके अलावा एक ट्रेन पं. दीनदयाल उपाध्याय जंक्शन और एक अन्य गोरखपुर से होकर जाएंगी। सेमी हाईस्पीड ट्रेन वंदेभारत एक्सप्रेस के बाद रेलवे इन तीन अमृत भारत सुपरफास्ट एक्सप्रेस की सौगात यूपी के लोगों को देने जा रहा है। गैर वातानकूलित (नॉन एसी) इन ट्रेनों में स्लीपर और जनरल कोच होंगे। यह ट्रेन मध्यम और कम आय वर्गों के लोगों को सुविधायुक्त और आरामदायक सफर कराने को ध्यान में रखकर चलाई जा रही है। सामान्य ट्रेनों के मुकाबले इसकी सीटें ज्यादा आरामदायक और आकर्षक हैं। मेट्रो की तरह यात्री एक डिब्बे से...