मुरादाबाद, अक्टूबर 6 -- कांशीराम नगर रामलीला कमेटी में केवट संवाद सीता हरण भारत मिलाप का मंचन किया गया। मंचन देख कर दर्शकों ने कलाकारों की सराहना की। रामलीला मेला दशहरा महोत्सव कमेटी की ओर से दीप प्रज्जवलन के बाद शुभारंभ किया गया। जिसमें कमेटी के संस्थापक अजय दिवाकर अध्यक्ष डॉ प्रमोद शर्मा महासचिव चंद्र रावत, कोषाध्यक्ष मनोज चौहान समेत कार्यक्रम का मुख्य अतिथि डॉ महेंद्र सिंह संदीप रावत ने मंच का उद्घाटन किया। रामलीला के मुख्य संवाद केवट संवाद सीता हरण भारत मिलाप का मंचन शिव कला लोक कल्याण समिति के कलाकारों ने किया। इसके डायरेक्टर आलोक राठौर नरेंद्र सिंह के नेतृत्व में रहा। मुख्य आकर्षण का केंद्र 85 फीट का रावण है जिसका दहन कल होगा। मेले में चाट पकौड़ी झूले समेत खेल खिलौने की दुकानों पर बच्चों ने लुत्फ लिया। रामलाल कमेटी के व्यवस्था में र...