मुरादाबाद, अक्टूबर 9 -- अखिल भारतीय अंबेडकर युवक संघ के तत्वावधान में नगर के अंबेडकर पार्क में गुरुवार को काशीराम का 19 वां महापरिनिर्वाण दिवस मनाया गया। इस मौके पर अंबेडकर अनुयायियों ने उनके चित्र पर पुष्पांजलि अर्पित कर उन्हें श्रद्धांजलि दी। गुरुवार को कार्यक्रम के दौरान सबसे पहले उनके चित्र पर पुष्प अर्पित कर श्रद्धांजलि दी गई। वक्तों ने कहा कि काशीराम जी ने पूरे जीवन भर शोषित पीढ़ी तथा दलित वर्ग के लोगों की सेवा की। 1984 में बहुजन समाज पार्टी की स्थापना की, आगे चलकर गांव-गांव साइकिल चलाकर उन्होंने बहुजन समाज को जागृत किया। बाबा साहब ने सभी को शिक्षित बने, संगठित रहने, संघर्ष करने के नारे को जन-जन तक पहुंचा और शिक्षित करने का उपदेश दिया। इस दौरान सभी ने उनके जीवन चरित्र प्रकाश डालते हुए उनके बताएं रास्तों पर चलने का आह्वान किया। इस मौ...