बागपत, मई 5 -- खेकड़ा। कस्बे की काशीराम कॉलोनी से एक युवक संदिग्ध परिस्थितियों में लापता हो गया है। परिजनों ने उसकी काफी तलाश की, लेकिन उसका कोई सुराग नहीं लग पाया। पुलिस को सूचना दे दी गई। लापता युवक के भाई ने बताया कि उसका मोबाइल फोन भी स्विच ऑफ आ रहा है, जिससे चिंता और बढ़ गई है। उसने कोतवाली पहुंचकर मामले की सूचना दी। अनहोनी की आशंका जताते हुए पुलिस से भाई की तलाश किए जाने की गुहार लगाई। पुलिस ने गुमशुदगी दर्ज कर ली है। युवक की तलाश शुरू कर दी है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...