लखनऊ, जुलाई 8 -- सरोजनीनगर विधानसभा क्षेत्र के काशीराम कॉलोनी (सदरौना) से मंगलवार को 'रामरथ श्रवण अयोध्या यात्रा ढोलक की थाप, मंगलगीतों और रामनाम के गगनभेदी जयघोष के बीच आयोध्या धाम के लिए रवाना हुई। विधायक डॉ राजेश्वर सिंह की ओर से संचालित रामरथ श्रवण अयोध्या यात्रा नि:शुल्क बस सेवा का यह 44वां पड़ाव था। सुबह काशीराम कॉलोनी से वृद्धजन व महिलाएं बस पर सवार हुए। अयोध्या पहुंचकर श्रद्धालुओं ने सबसे पहले सरयू में स्नान किया। इसके बाद हनुमानगढ़ी और फिर प्रभु श्रीराम के भव्य व दिव्य मंदिर में रामलला के दर्शन किए। पूरी यात्रा के दौरान विधायक की टीम द्वारा श्रद्धालुओं के खाने- पीने और घूमने का पूरा इंतजाम किया गया। शाम को वापस लौटने पर सभी श्रद्धालुओं ने विधायक को श्री रामलला के दर्शन कराने के लिए धन्यवाद दिया।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से ...