लखनऊ, मई 16 -- लखनऊ। सरोजनीनगर विधायक डॉ. राजेश्वर सिंह ने पूर्ववर्ती सरकार में बनाई गईं काशीराम कॉलोनियों व अन्य निर्बल आय वर्ग की आवासीय योजनाओं को 'स्मार्ट कॉलोनी में रूपांतरित करने के लिए एक प्रस्ताव मुख्यमंत्री को भेज है। डॉ. राजेश्वर सिंह ने सोशल मीडिया प्लेटफार्म एक्स पर यह जानकारी साझा की। मुख्यमंत्री को भेज गए पत्र में उन्होंने सरोजनी नगर विधानसभा क्षेत्र के गहरू स्थित काशीराम आवासीय परिसर, सदरौना में काशीराम आवासीय परिसर, मवैइया स्थित निर्बल वर्ग आवासीय परिसर सहित प्रदेश की अन्य समान प्रकृति की बस्तियों का जिक्र करते हुए, उनके समग्र विकास की दिशा में ठोस कार्ययोजना प्रस्तुत की है। डॉ. सिंह ने अपने पत्र में कॉलोनियों को स्मार्ट कॉलोनी में परिवर्तित करने के लिए इनकी रंगाई-पुताई व सौंदर्यीकरण, सामुदायिक केंद्रों व पार्कों की स्थापन...