बक्सर, अक्टूबर 9 -- परिनिर्वाण दिवस दलित और अल्पसंख्यक समाज के अधिकारों के लिए संघर्ष किया समाज के वंचित वर्गों को जागरूक व संगठित करने का कार्य किया चौसा, एक संवाददाता। चौसा थर्मल पावर मजदूर यूनियन के बैनर तले बामसेफ, डीएस 4 एवं बहुजन समाज पार्टी के संस्थापक काशीराम साहब का 18 वां परिनिर्वाण दिवस गुरुवार को मनाया गया। चौसा रेलवे स्टेशन के पास स्थित कार्यालय पर आयोजित कार्यक्रम की अध्यक्षता यूनियन के महामंत्री सह पूर्व जिला पार्षद डॉ. मनोज कुमार यादव ने की। इस अवसर पर काशीराम के तैल चित्र पर पुष्पांजलि एवं माल्यार्पण कर श्रद्धांजलि अर्पित की गई। कार्यक्रम में डॉ. मनोज कुमार यादव ने कहा कि बाबा साहब डॉ. भीमराव अंबेडकर के विचारों और उनके सामाजिक और राजनीतिक आंदोलन को पुनर्जीवित करने वाले काशीराम को कभी भुलाया नहीं जा सकता है। उन्होंने सदैव ...