मैनपुरी, अक्टूबर 5 -- बसपा सुप्रीमो रहे स्वर्गीय काशीराम के 19वें परिनिर्वाण दिवस पर लखनऊ में बड़ी रैली होगी। 9 अक्टूबर को होने वाली इस रैली को बसपा सुप्रीमो मायावती संबोधित करेंगी। इस रैली में मैनपुरी से 10 हजार से अधिक बसपाई विभिन्न वाहनों से रैली में जाएंगे। इसको लेकर गांव गांव बसपा नेताओं द्वारा जनसंपर्क किया जा रहा है। रविवार को मंडल प्रभारी आगरा दीपक पेंटर, बसपा जिलाध्यक्ष मनीष सागर, इंजीनियर धर्मवीर सिंह राही, विधानसभा प्रभारी भोगांव सुरेंद्र यादव, सुशील कुमार, अवधेश कुमार गौतम, विवेक शाक्य, पंकज यादव, छविनाथ सिंह, अवधेश भारती, योगराज सिंह ने ग्रामीण क्षेत्रों में जनसंपर्क किया और बसपा के लोगों से अपील की कि रैली में शामिल होने के लिए बड़ी संख्या में लखनऊ पहुंचे। इस दौरान मंडल प्रभारी दीपक पेंटर ने कहा कि आने वाले समय में उत्तर प्र...