शामली, जून 11 -- समाजवादी पार्टी अनुसचित जाति प्रकोष्ठ ने बनत में काशीराम आवासों में निवास कर रहे लोगों को मूलभूत सुविधाएं उपलब्ध कराए जाने की डीएम से मांग की है। जानकारी के अनुसार जिलाध्यक्ष सलेकचंद प्रधान ने कलेक्ट्रेट में प्रार्थना पत्र देते हुए बताया कि कस्बा बनत के मौहल्ला रैदासपुरी में स्थित कांशीराम आवासों में रहने वाले लोगों को मूलभूत सुविधाएं नहीं मिलने से परेशानियों का सामना करना पड रहा है। उक्त आवासों में सैंकडों अनुसूचित जाति वं अन्य निर्धन वर्ग के परिवारों को बिजली, पानी एवं शौचालयों की सुविधाएं मुहैया नहीं है, लोगों को कूडे के ढेर एवं गंदगी के बीच रहना पड रहा है। काशीराम आवास में रहने वाले लोगों का कहना है कि उन्हें पहले बिजली एवं पानी की सुविधा मिल रही थी लेकिन बाद में इसे बंद कर दिया गया। आवासों में शौचालय तो बने हैं लेकिन...