उरई, जनवरी 16 -- कालपी, संवाददाता। काशीरामपुर से तहसील के लिए प्रस्तावित रोड और चौड़ा होगा। क्षेत्रीय विधायक की पहल के बाद इसे अब पांच की जगह साढ़े सात मीटर किया जाएगा। शासन ने सार्वजनिक निर्माण विभाग से आकलन मांगा है। नगर के मोहल्ला तरीबुल्दा में बड़ी संख्या में हाथ कागज इकाईयां संचालित है। इतना ही नहीं तहसील के साथ न्यायालय एवं अन्य तहसील स्तरीय कार्यालय भी है लेकिन रेलवे लाईन का अन्डरपास बेहद संकरा होने के कारण महज छोटे वाहन ही जा पाते हैं जिसकी वजह से कागज उद्यमियों को परिवहन बहुत मंहगा पड़ता है और इसी के चलते वह काफी दिनों से सड़क की मांग कर रहे थे लेकिन पूरी नहीं हो पा रही थी। हालांकि गत वर्ष क्षेत्रीय विधायक विनोद चतुर्वेदी की पहल पर सार्वजनिक निर्माण विभाग ने जोल्हूपुर कदौरा रोड स्थित काशीरामपुर तिराहा से तहसील तक सड़क का आंकलन तैया...