काशीपुर, मई 28 -- काशीपुर। बैंक के लिए निकला व्यापारी संदिग्ध परिस्थितियों में लापता हो गया। पुलिस ने गुमशुदगी दर्ज कर लापता व्यापारी की तलाश शुरू कर दी है। जसपुर खुर्द निवासी विनोद कुमार चड्ढा की गढ़वाल सभा में दुकान है। सौरभ कुमार ने पुलिस को दी तहरीर में कहा कि उसका भाई 46 वर्षीय विनोद कुमार चड्ढा 26 मई की दोपहर करीब एक बजे यस बैंक जाने की बात कहकर निकले। उसके बाद वह वापस नहीं आए। काफी तलाशने के बाद भी उनका पता नहीं चल पाया। उनका मोबाइल भी स्विच ऑफ आ रहा है। वहीं पुलिस के मुताबिक बताया जा रहा है कि लापता व्यापारी पर लोगों का लाखों रुपये कर्ज भी है। एसएसआई अनिल जोशी ने बताया कि लापता की तलाश की जा रही है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...