काशीपुर, दिसम्बर 14 -- काशीपुर। दिल्ली के रामलीला मैदान में रविवार को आहूत कांग्रेस की ऐतिहासिक महारैली के लिए काशीपुर से कांग्रेस कार्यकर्ताओं के दिल्ली रवाना होने का सिलसिला सुबह से लगातार जारी रहा। कांग्रेस के प्रदेश महासचिव एवं एआईसीसी सदस्य अनुपम शर्मा के नेतृत्व में सैकड़ों की संख्या में कांग्रेस कार्यकर्ता काशीपुर के जसपुर बस अड्डे से दिल्ली के लिए रवाना हुए। इससे पूर्व शनिवार रात काशीपुर पहुंचे उत्तराखंड कांग्रेस के पूर्व प्रदेश अध्यक्ष करन माहरा ने कार्यकर्ताओं से मुलाकात कर तैयारियों का जायजा लिया और उन्हें संबोधित करते हुए रैली को सफल बनाने का आह्वान किया। रविवार सुबह छह बजे से ही कांग्रेस के प्रदेश महासचिव अनुपम शर्मा, महानगर अध्यक्ष अलका पाल एवं पूर्व महानगर अध्यक्ष मुशर्रफ हुसैन के साथ जसपुर बस अड्डे पर मौजूद रहे।

हिंदी हिन...