काशीपुर, अगस्त 27 -- काशीपुर, संवाददाता। भारत विकास परिषद शाखा की राष्ट्रीय समूहगान प्रतियोगिता और गुरु वंदन छात्र अभिनंदन कार्यक्रम में शिवालिक होली माउंट एकेडमी विजेता रहा। बुधवार को पटेल नगर स्थित एक होटल सभागार में भाविप के कार्यक्रम हुआ। कार्यक्रम में नगर के सात विद्यालयों के कक्षा 12वीं तक की टीमों ने हिस्सा लिया। प्रतियोगिता में प्रत्येक टीम ने एक संस्कृत और एक हिंदी गीत प्रस्तुत किया। प्रतियोगिता में शिवालिक होली माउंट एकेडमी ने पहला, जैनेसिस इंटरनेशनल स्कूल, जसपुर ने दूसरा और दी हेरिटेज सीनियर सेकेंडरी स्कूल, काशीपुर ने तीसरा स्थान प्राप्त किया। पहले स्थान पर रहने वाली शिवालिक होली माउंट एकेडमी की टीम पांच अक्टूबर को होने वाली प्रांतीय स्तर की प्रतियोगिता में काशीपुर का प्रतिनिधित्व करेगी। निर्णायक मंडल में रुद्रपुर और हल्द्वानी ...