बरेली, दिसम्बर 6 -- काशीपुर एक समारोह में जा रहे 75 वर्षीय कैलाश गुप्ता की पुराना बस स्टैंड पर हार्ट अटैक से मौत हो गई। वह रिक्शा से उतरकर बस में चढ़ते इससे पहले हार्ट अटैक पड़ा। परिवार के कुछ लोग दूसरे रिक्शे से थे। वह भी पहुंच गये। लेकिन बहुत देर हो चुकी थी। जिला अस्पताल में डॉक्टरों ने मृत घोषित कर दिया। परिवार वाले अस्पताल से शव घर को लेकर चले गये। शुक्रवार की सुबह करीब 11:25 बजे की घटना है। बड़ी बमनपुरी निवासी कैलाश गुप्ता को काशीपुर के समारोह में जाना था। वह घर से रिक्शा पर सवार होकर पुराना बस स्टैंड पहुंचे। पीछे से कुछ और भी लोग दूसरे रिक्शा से आ रहे थे। आरएम बिल्डिंग के पास रिक्शा से उतरकर काशीपुर वाली बस में सवार होना था। लेकिन वे जमीन पर गिर गये और सांसें चलना बंद हो गई। स्टेशन इंचार्ज की सूचना पर कुछ ही देर में एंबुलेंस पहुंच ग...