काशीपुर, मार्च 18 -- - ब्राह्मण सभा समिति ने किया मेयर और ब्राह्मण पार्षदों का सम्मान काशीपुर। काशीपुर ने विकास को लेकर जो 25-30 सालों का वनवास झेला है वह समाप्त हो गया है। अब काशीपुर विकास के मामले में नए रूप में दिखाई देगा। यह बात मेयर दीपक बाली ने कही। वह सोमवार शाम ब्राह्मण सभा समिति भवन में आयोजित होली मिलन और अभिनंदन कार्यक्रम में बोले रहे थे। मेयर ने कहा कि मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी काशीपुर के दर्द को समझते हैं। उन्होंने काशीपुर को सुंदर स्वस्थ और सुरक्षित बनाने को 111 करोड रुपए के विकास कार्यों का लोकार्पण एवं शिलान्यास किया। उन्होंने मांगपत्र पर दरियादिली दिखाते हुए जिन 11 मांगों पर अपनी स्वीकृति प्रदान की है। इससे आने वाले समय में काशीपुर की काया पलट जाएगी। एडवोकेट शैलेंद्र कुमार मिश्रा ने शहर में भगवान परशुराम की प्रतिमा और ...