काशीपुर, मार्च 3 -- नगर निगम बोर्ड बैठक : टांडा उज्जैन में शॉपिंग कॉम्प्लेक्स और तीन तालाबों के संबर्द्धन पर फैसला दो-ढाई किमी के दायरे में निगम की भूमि का होगा चयन वेंडर जोन के लिए विभिन्न विभागों के अफसरों को बुलाने का प्रस्ताव पास एक बार में पूरी सड़क का निर्माण करने की बात कही राजकुमार चौबे के नाम पर होगा नगर निगम का मुख्य द्वार काशीपुर, संवाददाता। नगर निगम बोर्ड की बैठक में गली-नुक्कड़ों व सड़कों पर ठेला, फड़ लगाने वाले करीब 1600 छोटे कारोबारियों के लिए वेडिंग जोन बनाने का निर्णय लिया गया। तीन तालाबों के पुर्नद्धार, टांडा उज्जैन में शॉपिंग कॉम्प्लेक्स बनाने और प्रेक्षागृहों का टैक्स तीन गुना करने के प्रस्तावों को भी मंजूरी दी गई। सोमवार को मेयर दीपक बाली की अध्यक्षता में निगम बोर्ड की बैठक में पार्षदों ने परिचय दिया। बैठक में कहा कि ...