काशीपुर, मई 4 -- काशीपुर। यूपीसीएल की सतर्कता टीम ने ग्रामीण क्षेत्र में 11 घरों में बिजली चोरी पकड़ी। पुलिस ने अवर अभियंता की तहरीर पर आरोपियों के खिलाफ केस दर्ज कर लिया है। शनिवार को बिजली विभाग की टीम ने अलग-अलग स्थानों पर बिजली चोरी के खिलाफ अभियान चलाया। टीम ने आईटीआई थाना क्षेत्र के ग्राम खाईखेड़ा, केसरी मडैया में चेकिंग के दौरान राजू, रंजीत सिंह, कौशल्या कौर, गुरमीत सिंह, बलकार सिंह, महेंद्र कौर, राजेंद्र सिंह, अमित, जोगेंद्र, अशोक राज, दिशू के घरों में बिजली चोरी पकड़ी। आरोपी विद्युत मीटर से पहले केबिल डालकर अवैध रूप से बिजली का उपयोग कर रहे थे। सतर्कता टीम ने मौके से केबिल जब्त कर आईटीआई पुलिस को तहरीर सौंपी। पुलिस ने सभी आरोपियों के खिलाफ विद्युत अधिनियम 2003 की धारा 135 के तहत मुकदमा दर्ज कर लिया है। टीम में उपखंड अधिकारी पंकज कु...