काशीपुर, सितम्बर 12 -- काशीपुर। महापौर दीपक बाली ने नगर निगम क्षेत्र में 1 करोड़ 12 लाख 32 हजार रुपये की लागत से बनने वाली 10 सड़कों का शिलान्यास किया। जहां उन्होंने कहा कि नगर निगम क्षेत्र के किसी भी वार्ड में सड़क निर्माण अधूरा नहीं छोड़ा जाएगा। शुक्रवार को महापौर दीपक बाली ने वार्ड नंबर 35 में संजय शर्मा के मकान से वीरेंद्र शर्मा के मकान तक, ड्रीम इंटरनेशनल स्कूल से अशोक सक्सेना के मकान तक, राजेश अग्रवाल के मकान से सुशील कुमार के मकान तक सड़कों का शिलान्यास किया। वार्ड 36 में चौधरी साहब की दुकान से कविता मॉडर्न स्कूल तक, जावेद के मकान से रफीक भाई के मकान तक सीसी सड़क व नाली निर्माण कार्य की नींव रखी।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...