काशीपुर, जुलाई 16 -- काशीपुर, संवाददाता। उत्तराखंड का लोकपर्व हरेला हर्षोल्लाास के साथ मनाया गया। इस दौरान कई जगह विचार गोष्ठी के बाद पौधरोपण किया गया। बुधवार को मेयर दीपक बाली ने नगर निगम अधिकारियों, कर्मचारियों व पार्षदों के साथ मुरादाबाद रोड स्थित जल निगम के जल शोधन संयंत्र संस्थान परिसर में पौधरोपण किया। कहा कि धरती हरी भरी होगी तभी प्रकृति का स्नेह और सानिध्य तथा अनुकूल वातावरण हमें मिलता रहेगा। पेड़ धरा का श्रृंगार है उनका दोहन नहीं होना चाहिए। यहां नगर आयुक्त रविंद्र कुमार बिष्ट, जल निगम के सहायक अभियंता कमल किशोर, अपर सहायक अभियंता ज्योति रावत, प्लांट हेड विनया पंडित, सहायक नगर आयुक्त कमल मेहता, डॉ. अमरजीत सिंह साहनी, सेनेटरी इंस्पेक्टर मनोज बिष्ट मौजूद रहे। वहीं नगर निगम में स्थित कारगिल पार्क में स्वयंसेवी समूह की महिलाओं एवं पा...