काशीपुर, अक्टूबर 6 -- काशीपुर। सड़क हादसे में रामनगर निवासी एक युवक की मौत हो गई। जबकि उसका एक साथी गंभीर रूप से घायल हो गया। रामनगर के मोहल्ला खताड़ी निवासी 26 वर्षीय फरीद कुरैशी पुत्र अय्यूब कुरैशी अपनी बहन यूपी के ग्राम आलेपुर टांडा जिला रामपुर निवासी से मिलने गया था। रविवार की शाम वह फरीदनगर निवासी राशिद के साथ बाइक से रामनगर लौट रहा था। इसी दौरान दाढ़ियाल रोड अकबरपुर में उसकी बाइक खड़े वाहन से जा टकराई। जिससे दोनों गंभीर रूप से घायल हो गए। घायलों को काशीपुर निजी अस्पताल ले जाया गया। जहां चिकित्सकों ने प्राथमिक उपचार के बाद हायर सेंटर मुरादाबाद रेफर कर दिया। मुरादाबाद के एक अस्पताल में उपचार के दौरान फरीद की मौत हो गई। जबकि राशिद का अस्पताल में उपचार चल रहा है। मृतक के पड़ोसी फरीद अहमद ने बताया कि मृतक फरीद कुरैशी सात भाई बहन थे। फरीद...