काशीपुर, सितम्बर 21 -- काशीपुर। श्री राम कृष्णा ड्रामेटिक क्लब द्वारा लगातार 68 वर्षों से आयोजित की जा रही रामलीला मंचन का शुभारंभ शनिवार रात को हुआ। महापौर दीपक बाली और विधायक त्रिलोक सिंह चीमा ने संयुक्त रूप से विधिवत पूजा-अर्चना कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया। महापौर ने कहा कि रामलीला में दर्शकों की संख्या कम हो सकती है, लेकिन लोगों की भावनाएं कभी कम नहीं होनी चाहिए। उन्होंने कहा कि 2014 से देश में सनातन सरकार है और उसके कार्यों से सनातन की भावना को मजबूती मिली है। प्रभु श्रीराम का भव्य मंदिर निर्माण होने से सनातन समाज की आस्था को और बल मिला है। उन्होंने कहा कि रामायण एक ऐसा ग्रंथ है जिसमें जीवन के हर पहलू पर आदर्शों का उल्लेख है और श्रीराम के आदर्श आज भी समाज के लिए प्रासंगिक हैं। विधायक त्रिलोक सिंह चीमा ने कहा कि रामलीला केवल मनोरंजन ...