काशीपुर, नवम्बर 20 -- काशीपुर। चेक का मुकदमा वापस न लेने पर दो लोगों पर रद्दी के गोदाम मालिक से मारपीट करने का आरोप लगा है। पीड़ित की तहरीर के आधार पर पुलिस ने दोनों आरोपियों के खिलाफ केस दर्ज कर लिया है। कुंडा थाना पुलिस को दी तहरीर में लक्ष्मीपुर पट्टी निवासी सुलेमान पुत्र रशीद शाह ने कहा कि उसका मंडी समिति के पीछे एक रद्दी का गोदाम है। बीते चार नवंबर की शाम मोहल्ला फतेहुल्लाहगंज निवासी हाजी नासिर पुत्र अमीर हुसैन अपने एक साथी के साथ उसके गोदाम पर आया और आते ही मारपीट शुरू कर दी। आरोपी उनके भाई नईम हुसैन के ऊपर दर्ज कराया चेक का मुकदमा वापस न लेने पर जान से मारने की धमकी देते हुए फरार हो गए। थाना प्रभारी निरीक्षक रवि सैनी ने बताया कि तहरीर के आधार पर केस दर्ज कर जांच की जा रही है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्व...