काशीपुर, मई 4 -- काशीपुर संवाददाता। आईटीआई थाना क्षेत्र में एक युवक ने अज्ञात कारणों के चलते खुद को आग लगा ली। जिससे उसकी की मौत हो गई। सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। ग्राम टांडा गोशाला निवासी 24 वर्षीय संजय पुत्र लाखन सिंह मेहनत-मजदूरी कर अपने परिवार का भरण-पोषण करता था। बीते शनिवार की शाम वह घर में अकेला था। जबकि पत्नी तीन वर्षीय बेटे को लेकर दो-तीन दिन पहले अपने मायके ग्राम पैगा गई हुई थी। इस दौरान अज्ञात कारणों के चलते उसने घर में ही किसी ज्वलनशील पदार्थ को अपने ऊपर छिड़ककर आग लगा ली। चीख-पुकार होने पर घर के बाहर बैठे पिता और छोटे भाई ने बामुश्किल आग को बुझाया और ग्रामीणों की मदद से उसे एलडी भट्ट चिकित्सालय लेकर पहुंचे। जहां डॉक्टर ने युवक के लगभग 97 प्रतिशत से ज्यादा झुलसे होने पर हायर सेंट...