काशीपुर, मई 30 -- काशीपुर, संवाददाता। बरसात से पूर्व जनता को राहत देने के लिए महापौर दीपक बाली ने 2.14 करोड़ की लागत से बनने वाली 22 सड़कों का शिलान्यास किया। उन्होंने सभी ठेकेदारों को सभी कार्य जल्द से जल्द पूरा करने का निर्देश दिए हैं। शुक्रवार महापौर ने वार्ड नंबर 38, 14, 13, 4, 3, 9, 8, 1, 27, 30, 31, 37, 28, 29 और 40 के विभिन्न क्षेत्रों में सीसी सड़क, पीसीसी टाइल्स, और नालियों के निर्माण कार्य का शिलान्यास किया। इनमें प्रमुख स्थानों पर राजू सैनिक किराना स्टोर से तेजपाल सिंह के मकान तक, आनंदम कॉलोनी, खड़कपुर देवीपुरा, प्रकाश सिटी, कुमाऊं कॉलोनी, अंबा बिहार और लाइनपार के कई रास्ते शामिल हैं। महापौर ने ठेकेदारों को सख्त निर्देश दिए कि सभी सड़कों का निर्माण बरसात शुरू होने से पहले पूरा कर लिया जाए। ताकि लोगों को वर्षा ऋतु में असुविधा न ...