काशीपुर, अगस्त 11 -- काशीपुर, संवाददाता। कांग्रेस समेत अन्य किसी द्वारा नामांकन नहीं कराने पर भाजपा की चंद्रप्रभा का निर्विरोध ब्लॉक प्रमुख बनना तय हो गया है। उन्होंने ढोल-नगाड़ों के साथ जुलूस की शक्ल में ब्लॉक कार्यालय पहुंचकर अपना नामांकन कराया। सोमवार को नगर निगम में पहुंची भाजपा की ब्लॉक प्रमुख प्रत्याशी चंद्रपभा ने मेयर दीपक बाली का आशीर्वाद लिया। यहां से भाजपाई मेयर बाली के नेतृत्व में ढोल-नगाड़ों के साथ बरसात के बीच जुलूस की शक्ल में ब्लॉक कार्यालय पहुंचे और नामांकन कराया। ब्लॉक प्रमुख के लिए अन्य किसी प्रत्याशी ने नामांकन नहीं कराया। इसके चलते चंद्रप्रभा का निर्विरोध ब्लॉक प्रमुख बनना तय है। यहां भाजपा जिलाध्यक्ष मनोज पाल, पीसीयू चेयरमैन राम मेहरोत्रा, पार्षद विजय कुमार बॉबी, अनिल डाबर, लवीश अरोरा, बबली बजाज, जसवीर सिंह सैनी, चौधर...