काशीपुर, सितम्बर 9 -- काशीपुर। स्थानीय स्पोर्ट्स स्टेडियम में आयोजित ब्लॉक स्तरीय बालक-बालिका बॉक्सिंग प्रतियोगिता में बॉक्सरों ने अपने पंच का दम दिखाया। मंगलवार को आयोजित प्रतियोगिता का शुभारंभ उदयराज हिंदू इंटर कॉलेज प्रधानाचार्य बृजेश कुमार गुप्ता ने बॉक्सिंग खिलाड़ियों का हाथ मिलवाकर किया। प्रतियोगिता में अंडर 14, 17 तथा 19 के विभिन्न भार वर्ग के खिलाड़ियों ने प्रतिभाग किया। इस दौरान प्रधानाचार्य बृजेश कुमार गुप्ता ने पठन पाठन के साथ-साथ खेलों में भी बढ़-चढ़कर हिस्सा लेने को प्रोत्साहित किया। प्रतियोगिता के अंडर-14 बालक वर्ग में हेमंत, अंडर-17 में अमर चौहान विजेता रहे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...