काशीपुर, जून 20 -- काशीपुर संवाददाता। नेपाली दूतावास की शिकायत पर काशीपुर पुलिस ने गुरुवार की देररात श्यामपुरम में किराये के मकान में बंधक बनाए गए 32 नेपाली नागरिकों को मुक्त कराया है। जिसमें तीन नाबालिग भी शामिल हैं। इन नागरिकों को रकम वसूली के लिए बंधक बनाया गया था। पहले बनाए गए बंधकों को चाकू व तंमचे के दम पर मजबूर कर अन्य नागरिकों को भारत में नौकरी दिलाने का झांसा दिलाकर 10 से 30 हजार की रकम लेकर बुलाया जाता था। उनके आने पर रकम लेने के बाद उन्हें भी बंधक बना लिया जाता था। गुरुवार को नेपाल दूतावास के प्रतिनिधि नवीन जोशी ने रुद्रपुर के ट्रांजिट कैंप थाने में शिकायत की थी कि कुछ नेपाली नागरिकों को काशीपुर में किसी अज्ञात स्थान पर बंधक बनाकर उनका मानसिक व शारीरिक शोषण किया जा रहा है। सूचना मिलते ही एसआई महेश कांडपाल के नेतृत्व में पुलिस ट...