काशीपुर, दिसम्बर 13 -- काशीपुर। देवभूमि उत्तराखंड की सांस्कृतिक धरोहर और मूल स्वरूप को सुरक्षित बनाए रखने के उद्देश्य से उत्तराखंड पुलिस की ओर से ऑपरेशन कालनेमि चलाया जा रहा है। सीओ दीपक सिंह ने बताया कि शनिवार को क्षेत्रभर से पुलिस शनि दान मांगने वाले लगभग 8-10 लोगों को पकड़ कर कोतवाली लाई। जहां इन लोगों से पूछताछ और आधार कार्ड देखे गए। पकड़े गए लोगों ने बताया वह प्रत्येक शनिवार, अमावस्या, पूर्णमासी को दान मांगने जसपुर क्षेत्र से आते हैं। पुलिस ने सभी पकड़े लोगों से गहनता से पूछताछ कर सख्त हिदायत देकर छोड़ दिया।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...