काशीपुर, जुलाई 11 -- काशीपुर संवाददाता। घर में मिले पार्वती के शव का पुलिस ने अंतिम संस्कार करवा दिया है। एक दिन इंतजार के बाद भी कोई नाते रिश्तेदार नहीं आने पर पुलिस ने उसका संस्कार करवाया। मंगलवार शाम आवास विकास कृष्णानगर में स्थित एक घर से पार्वती पुत्री बालेराम का शव बरामद हुआ था। जिसके बाद पुलिस ने हल्द्वानी में शव का पोस्टमार्टम फॉरेंसिक टीम की निगरानी में कराया था। जिसके बाद पुलिस ने एक दिन इंतजार किया, कि शायद उसका कोई परिजन आ जाए। लेकिन कोई भी परिजन नहीं आया। इसके बाद पुलिस ने गुरुवार की शाम को पार्वती के शव का अंतिम संस्कार करवा दिया। एसएसआई अनिल जोशी ने बताया कि मृतका के परिवार से एक दिन बाद भी कोई नहीं आया था और शव की हालत भी ठीक नहीं थी। जिसके चलते गुरुवार की शाम शव का अंतिम संस्कार कर दिया गया।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति...