काशीपुर, अगस्त 16 -- काशीपुर। राजधानी की सड़कों से लावारिस कुत्तों को सड़क से हटाने के आदेश के विरोध में पशु प्रेमियों ने प्रदर्शन कर आदेश वापस लेने की मांग की। पशु प्रेमियों ने दिल्ली में हो रहे विरोध प्रदर्शन का समर्थन किया। शनिवार को अंतरराष्ट्रीय बॉक्सर प्रियंका चौधरी के नेतृत्व में विभिन्न संगठन से जुड़े पशु प्रेमियों ने महाराणा प्रताप चौक पर प्रदर्शन किया। उन्होंने कहा कि बेजुबानों पर अत्याचार किया जा रहा है। कहा कि दिल्ली में लावारिस कुत्तों को पकड़कर आश्रय गृहों में रखे जाने के आदेश दिये गये हैं।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...