रुद्रपुर, मई 26 -- काशीपुर। महाविद्यालय में सोमवार दोपहर 1 बजे से दूसरी पाली में बीए छठे सेमेस्टर समाजशास्त्र और शिक्षा शास्त्र की परीक्षा शुरू हुई। कॉलेज का आंतरिक सचल दल चेकिंग करने पहुंचा। करीब ढाई बजे उन्होंने दो छात्रों को नकल करते पकड़ा। प्रथम पाली में भी बीकॉम की परीक्षा चल रही थी। करीब साढ़े दस बजे उड़नदस्ते ने एक छात्र को नकल करते पकड़ा। 23 मई को भी बीएससी केमिस्ट्री द्वितीय सेमेस्टर की परीक्षा में भी दल ने एक छात्रा और चार छात्र को नकल करते पकड़ा था। दूसरी पाली में कुविवि के बाहरी उड़नदस्ते ने चेकिंग के दौरान एक छात्र को नकल करते पकड़ा। परीक्षा प्रभारी प्रो. अनुराग अग्रवाल ने बताया कि दो दिनों में आंतरित सचल दल और बाहरी सचल दल ने एक छात्रा और आठ छात्र नकल करते पकड़े गए हैं। सभी की उत्तर पुस्तिका सील कर कुविवि भेज दी गई हैं।

हिं...