काशीपुर, जुलाई 12 -- काशीपुर, संवाददाता। न्यायालय परिसर में जजेज कॉलोनी में बने न्यायिक अधिकारियों के आवासीय भवनों का उत्तराखंड हाईकोर्ट के मुख्य न्यायमूर्ति गुहानाथन नरेंद्र, न्यायमूर्ति रविंद्र मैथानी, न्यायमूर्ति आलोक कुमार वर्मा और हाईकोर्ट रजिस्ट्रार जनरल योगेश कुमार गुप्ता ने लोकार्पण किया। इस दौरान काशीपुर बार एसोसिएशन के पदाधिकारियों और सदस्यों ने उनका स्वागत किया। शनिवार को कोर्ट परिसर में आवासीय भवनों के लोकार्पण कार्यक्रम के दौरान रजिस्ट्रार जनरल योगेश कुमार गुप्ता ने बताया कि काशीपुर आउटलाइन कोर्ट में चार रेजिडेंस ऑफिसर्स के लिए बनाए गए हैं। बाजपुर, जसपुर, काशीपुर में आउटलाइन कोर्ट खुल रहे हैं। हाईकोर्ट की प्राथमिकता है कि सभी जगह पर कोर्ट की अपनी बिल्डिंग व आवासीय भवन हों । सभी कर्मचारियों, वकीलों, जजों के लिए मूलभूत सुविधाएं...