काशीपुर, अक्टूबर 6 -- काशीपुर। मानपुर, कुंडेश्वरी उपकेंद्र के साथ एनडी नगर उपसंस्थान और उपकेन्द्र परिसर पर दीपावली से पूर्व लाइनों की मरम्मत के चलते नौ घंटे से अधिक बिजली गुल रही। सोमवार को मानपुर, कुंडेश्वरी उपकेंद्र के साथ एनडी नगर उपसंस्थाव व उपकेन्द्र परिसर पर दीपावली से पूर्व लाइनों की मरम्मत के चलते सुबह नौ बजे से शटडाउन लेने से लोग बेहाल रहे। ऊर्जा निगम की टीमों ने दीपावली को देखते हुए खराब बिजली लाइनों को बदलने का काम शुरू किया। सुबह 9 बजे से शहर समेत विभिन्न स्थानों की बिजली काट दी गई। इससे गर्मी से बच्चों को खासी परेशानियों का सामना करना पड़ा। हालांकि देर शाम मौसम के करवट लेने और बारिश से लोगों ने राहत की सांस ली। लेकिन देर शाम तक बिजली नहीं आने से लोगों के घरों के इंवर्टर बंद हो गए, वहीं लोगों को पानी के लिये भी तरसना पड़ा। शाम...