काशीपुर, अगस्त 25 -- काशीपुर, संवाददाता। एक निजी अस्पताल में इलाज के लिए भर्ती चार वर्षीय बच्ची की मौत हो गई। बच्ची की मौत के बाद परिजनों ने अस्पताल प्रबंधन पर लापरवाही का आरोप लगाते हुए जमकर हंगामा काटा। वहीं सूचना पर पहुंचे तहसीलदार और पुलिस के आश्वासन के बाद लोग शांत हुए। कचनालगाजी निवासी विकास कुमार ने चार वर्षीय बेटी पीहू का स्वास्थ्य खराब होने पर उसको रामनगर रोड स्थित एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया था। जहां इलाज के दौरान उसकी रविवार की देर रात मौत हो गई। परिजनों ने आरोप लगाया कि अस्पताल प्रबंधन ने बच्ची के इलाज में लापरवाही बरती है। और अस्पताल प्रबंधन के खिलाफ नारेबाजी करने लगे। वहीं सूचना मिलने पर समाजसेवी गगन कांबोज अस्पताल पहुंच गए और परिजनों के साथ अस्पताल प्रबंधन पर लापरवाही का आरोप लगाते हुए कार्रवाई की मांग करने लगे। अस्पताल...