काशीपुर, मार्च 1 -- काशीपुर। मां बाल सुंदरी की ध्वज यात्रा नगर मंदिर से चैती मेला परिसर स्थित मंदिर में पहुंची। जहां ध्वज स्थापित करने के बाद डोला वापस नगर मंदिर पहुंचा। चैती मेला मैदान स्थित मां भगवती बाल सुंदरी देवी मंदिर का ऐतिहासिक चैती मेला इस वर्ष 30 मार्च से शुरू होने जा रहा है। जबकि मां भगवती का डोला चार अप्रैल की अर्द्धरात्री मंदिर स्थित गर्भगृह पहुंचेगा। मंदिर के मुख्य पंडा विकास अग्निहोत्री ने बताया कि मेला शुरू होने के सवा महीने पहले मां भगवती की ध्वजा यात्रा निकालने की परंपरा है। शनिवार को सुबह से मोहल्ला कानूनगोयान स्थित नगर मंदिर में पंडित दयाशंकर जोशी, जगदीश प्रसाद तिवारी व भुवन चंद्र जोशी धार्मिक अनुष्ठान के पूजा-अर्चना, हवन व जायफल व श्रीफल की प्रतीकात्मक बलि के साथ शुरू की। दोपहर 3.30 बजे मां बाल सुंदरी के प्रतीक स्वरूप...