काशीपुर, मई 2 -- काशीपुर संवाददाता। नशा मुक्ति केंद्र में इलाज कराने आए युवक ने केंद्र के मालिक व कर्मचारियों पर इलाज के नाम पर मारपीट व गाली-गलौज करने का आरोप लगाया है। किसी को बताने पर जान से मारने की धमकी देने का भी आरोप है। पुलिस ने तहरीर के आधार मालिक समेत दो के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया है। गदरपुर के तेजाफौजा निवासी सूरज पुत्र सुखदेव सिंह ने कुंडा थाना पुलिस को तहरीर सौंपी। बताया कि उसकी नशे की लत के चलते उसके परिवार वालों ने बैलजूड़ी स्थित जीवनदान नशा मुक्ति केंद्र में भर्ती कराया था। आरोप है कि केंद्र में ना तो नशा छुड़ाने की कोई दवा दी जाती है और ना ही समय पर खाना-पीना दिया जाता है। खाना स्वयं बनाना पड़ता है। खाने की दिक्कत के संबंध में जब वह केंद्र के कर्मचारी तरनजीत सिंह व केंद्र के मालिक गुरदेव सिंह को बताते थे। तब वह उनके साथ गा...