काशीपुर, अगस्त 29 -- काशीपुर। ब्लॉक सभागार में नव निर्वाचित बीडीसी मेंबर का शपथ ग्रहण समारोह आयोजित किया गया। जहां पर विधायक व मेयर समेत अन्य लोगों ने भी प्रतिभाग किया शुक्रवार को खंड विकास कार्यालय में ब्लॉक क्षेत्र के नवनिर्वाचित बीडीसी का शपथ ग्रहण समारोह आयोजित किया गया। जहां ब्लॉक प्रमुख चंद्रप्रभा, ज्येष्ठ उप प्रमुख तरसेम सिंह, कनिष्ठ उप प्रमुख कमलजीत कौर व सभी क्षेत्र पंचायत सदस्यों को पद एवं गोपनीयता की शपथ नगर आयुक्त रविंद्र सिंह बिष्ट के द्वारा दिलाई गई। समारोह में नगर महापौर दीपक बाली ने प्रतिभाग कर सभी जनप्रतिनिधियों को शुभकामनाएं दीं। कार्यक्रम में विधायक त्रिलोक सिंह चीमा, उत्तराखंड आपदा प्रबंधन समिति के उपाध्यक्ष विनय रूहेला, पीसीयू चेयरमैन राम मेहरोत्रा, पंचायत चुनाव अधिकारी विवेक सक्सेना, प्रदेश महामंत्री खिलेन्द्र चौधरी,...