काशीपुर, अगस्त 9 -- काशीपुर। क्षेत्र में रक्षाबंधन का त्योहार धूमधाम से मनाया गया। इस दौरान प्रदेश सरकार के द्वारा रोडवेज बसों में छूट देने के बाद बसों में भारी भीड़ नजर आई। इस दौरान रुद्रपुर को जाने व जाने वाली बसों का टोटा दिखाई दिया। जिसके चलते बहनें परेशान भी नजर आई। हालांकि कुछ घंटे के इंतजार के बाद बस आती और जाती हुई दिखाई दी। वहीं नगर निगम में मेयर दीपक बाली को कई स्वयं सहायता समूह की बहनों ने आकर राखी बांधी। जहां ब्रह्म कुमारी आश्रम की दीदी चंद्रवती ने मेयर दीपक बाली को रक्षा सूत्र बांधकर शुभकामनाएं दी।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...