काशीपुर, नवम्बर 14 -- काशीपुर संवाददाता। काशीपुर में दो लोगों के साथ 2.30 लाख की साइबर ठगी हो गई। एक युवक को बैंक कर्मचारी बन फोन पे का पासवर्ड बदलने के नाम पर 1.30 और दूसरे युवक के साथ यूपीआई से जरिए एक लाख रुपये निकाल लिए। पुलिस ने दोनों मामलों में केस दर्ज कर लिया है। पाकीजा कालोनी जसपुर खुर्द निवासी मोहम्मद सलीम पुत्र रईस अहमद ने आईटीआई पुलिस को दी तहरीर में कहा कि 19 सितंबर को उन्हें एक कॉल आया। कॉलर ने खुद को एक बैंक का कर्मचारी बताते हुए फोन पे का पासवर्ड बदलने को कहा। कॉलर ने नया पासवर्ड दिया, लेकिन 22 सितंबर उनके बैंक खाते से 1.30 लाख रुपये कट गए। वहीं एसआर कार्पोरेशन श्यामपुरम बाजपुर रोड निवासी सतविन्द सिंह पुत्र स्वर्ण सिंह ने आईटीआई पुलिस को दी तहरीर में कहा कि नौ अक्तूबर को साइबर ठगों ने उनके तीन बैंक खातों से कुल 1.30 लाख रु...