काशीपुर, फरवरी 24 -- काशीपुर संवाददाता। श्रम प्रवर्तन विभाग की टीम ने बाल एवं किशोर श्रम उन्मूलन अभियान के तहत होटल और ढाबों की छापेमारी की। उन्होंने दो बाल श्रमिकों को रेस्क्यू किया। टीम ने कोतवाली पुलिस को कार्रवाई के लिए प्रार्थना पत्र दिया। सोमवार को श्रम परिवर्तन अधिकारी विपिन कुमार के नेतृत्व में चाइल्ड हेल्पलाइन व एनजीओ आईसीडी की टीम ने महेशपुरा पुलिया के पास दुकान में दो बच्चों का रेस्क्यू किया। रेस्क्यू बच्चों को जिला बाल कल्याण समिति के सामने पेश किया। जहां काउंसलिंग के बाद उन्हें घर भेज दिया। श्रम प्रवर्तन अधिकारी विपिन कुमार ने बताया कि आरोपी दुकान स्वामी के खिलाफ तहरीर दी है। आगे की कार्रवाई पुलिस करेगी।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...