काशीपुर, मई 10 -- काशीपुर। पौराणिक और धार्मिक नगरी काशीपुर में आरओबी की दीवारों पर सुंदर चित्रण किया जाएगा। मेयर दीपक बाली के प्रयास से महाराणा प्रताप चौक स्थित आरओबी की दीवारों पर उत्तराखंड के केदारनाथ, बद्रीनाथ, मां गंगोत्री, यमुनोत्री सहित महापुरुषों के विहंगम चित्र चित्रण किया जाएगा। चित्रण को लेकर नगर निगम ने कवायद भी शुरू कर दी है। उत्तराखंड के कुमाऊं के प्रवेश द्वार में घुसते ही देश-विदेश से आने वाले पर्यटकों को उत्तराखंड की शानदार तस्वीर दिखाई दे। इसके लिए काशीपुर पर्यटकों का अविस्मरणीय स्वागत करता नजर आएगा। इसके लिए नगर के महाराणा प्रताप चौक पर बने आरओबी पर नगर निगम द्वारा उत्तराखंड के विश्व प्रसिद्ध धार्मिक स्थलों भगवान केदारनाथ, बद्रीनाथ, मां गंगोत्री एवं यमुनोत्री की सुंदर कलाकृतियां बनने जा रही हैं। आरओबी की दीवार पर पुताई का...