काशीपुर, सितम्बर 18 -- काशीपुर संवाददाता। पति के साथ राशन की दुकान से सामान लेकर घर लौट रही वृद्धा को अनियंत्रित ट्रक ने टक्कर मार दी। हादसे में वृद्धा की मौके पर ही मौत हो गई। गुरुवार की सुबह बाजपुर रोड स्थित हिम्मतपुर जिंदल वेजीटेबल प्रोडेक्ट लिमिटेड के क्वाटर निवासी नटलाल अपनी पत्नी 60 वर्षीय बिंदू देवी के साथ सरकारी गल्ले की दुकान से राशन लेने गए थे। पति-पत्नी सुबह लगभग साढ़े नौ बजे राशन लेकर घर लौट रहे थे। इस दौरान बाजपुर रोड स्थित केवीएस सरिया फैक्ट्री के पास एक तेज रफ्तार ट्रक ने बिंदू देवी को अपनी चपेट में ले लिया। हादसे में उनकी घटनास्थल पर ही मौत हो गई। वहीं चालक ट्रक मौके पर छोड़ कर फरार हो गया। सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। हादसे की सूचना मिलते ही परिवार में कोहराम मच गया। पोस्टमार्...