काशीपुर, अगस्त 20 -- काशीपुर, संवाददाता। हाईवे पर दो एकड़ जमीन का सौदा कर प्रॉपर्टी डीलर समेत भू-स्वामियों ने दो करोड़ से अधिक की रकम ठग ली। पीड़ित की तहरीर पर पुलिस ने पांच आरोपियों के खिलाफ केस दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। कुंडा थाना क्षेत्र के भरतपुर निवासी नरेंद्र सिंह थाडी पुत्र दलजीत सिंह ने आईटीआई थाना पुलिस को तहरीर सौंपी। कहा कि उसने अपने साथियों मोती राम जैन और लवीश जैन के साथ मिलकर हाईवे पर दो एकड़ ज़मीन खरीदने के लिए एक सौदा किया। यह सौदा बरखेड़ा राजपूत स्थित एनएच-74 हाईवे पर एक ज़मीन के लिए हुआ था। ब्रोकर अवतार सिंह निवासी बरखेड़ी, लोहिया पुल के माध्यम से अमरजीत कौर, उनके बेटों गुरजीत सिंह उर्फ हीरा, संदीप सिंह, और बहू हरप्रीत कौर निवासी बरखेड़ा राजपूत के साथ दो एकड़ का यह सौदा 1.78 करोड़ रुपये में तय हुआ। अक्तूबर 2022 को तहसी...