काशीपुर, जुलाई 13 -- काशीपुर संवाददाता। घर के अंदर करीब एक सप्ताह से अकेले रह रहे व्यक्ति का शव मिला है। सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम भेज दिया। मोहल्ला अल्लीखां निवासी रहमत अली ऊर्जा निगम से सेवानिवृत हैं। करीब एक सप्ताह पहले परिवार के सदस्य सीतापुर गए थे। घर में उनका 42 वर्षीय पुत्र यूसुफ अकेला था। युसूफ की पत्नी, एक पुत्र व एक पुत्री के साथ मायके में थी। रविवार की दोपहर पड़ोसियों से पुलिस को सूचना मिली कि एक घर के अंदर से दुर्गंध आ रही है। सूचना पर बांसफोड़ान चौकी इंचार्ज मनोज धोनी पहुंच गए। दरवाजा अंदर से बंद होने पर पुलिस दरवाजा तोड़कर अंदर दाखिल हुई। जहां यूसुफ का शव में पड़ा मिला। मोहल्ले वालों के अनुसार लगभग तीन दिन से यूसुफ अपने घर से नहीं निकला। एसआई मनोज धोनी ने बताया कि मृतक नशे का आदी था। आशंका जताई...