रुद्रपुर, दिसम्बर 9 -- अनुराग गंगोला काशीपुर। नगर क्षेत्र में कुत्ते अक्रामक हो रहे हैं। ताज्जुब की बात यह है कि आवारा कुत्तों के अलावा पालतू कुत्ते भी लोगों को काट रहे हैं। एल डी भट्ट राजकीय चिकित्सालय में कुत्तों के काटने के अलावा बिल्लियों और बंदर काटने के मरीज भी उपचार के लिए पहुंच रहे हैं। इसके अलावा निजी अस्पतालों में भी उपचार के लिए लोग पहुंच रहे हैं। अगर सबका आंकड़ा निकला जाए तो संख्या बढ़ जाएगी। अकेले अक्टूबर माह में राजकीय चिकित्सालय में आवारा कुत्तों के काटने के 168 जबकि पालतू कुत्तों के काटने के 183 मामले सामने आए हैं। जबकि बिल्ली के काटने के 38 रोगी उपचार के लिए पहुंचे हैं। वहीं नवंबर माह में आवारा कुत्तों के काटने के 194 जबकि पालतू कुत्तों के काटने के 135 मरीज उपचार के लिए पहुंचे। इसके अलावा नवंबर में बंदर के काटने 10 के लोग इ...