काशीपुर, सितम्बर 15 -- काशीपुर। ब्लॉक क्षेत्र में मंगलवार को मुख्यमंत्री मेधावी छात्र योजना की परीक्षा दो केंद्रों में आयोजित की जाएगी। परीक्षा के लिए राजकीय कन्या इंटर कॉलेज और पंडित गोविंद बल्लभ पंत इंटर कॉलेज को परीक्षा केंद्र बनाया गया है। खंड शिक्षा अधिकारी धीरेंद्र कुमार साहू ने बताया कि दोनों परीक्षा केंद्रों में करीब एक हजार छात्र और छात्राएं परीक्षा देंगी। छात्रवृति के लिए चयनित कक्षा 6 के छात्र को 600, कक्षा 7 के छात्र को 700 और कक्षा 9 के छात्र को 900 रुपये प्रतिमाह अधिकतम एक साल तक दी जाएगी।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...