काशीपुर, सितम्बर 18 -- काशीपुर, संवाददाता। काशीपुर में गुरुवार को ई-रिक्शा व टेंपो चालकों ने रामनगर रोड स्थित एसआरएफ फैक्ट्री के पास प्रदर्शन कर अपनी समस्याएं उठाईं। चालकों का कहना था कि अब कमर्शियल वाहनों की फिटनेस जांच काशीपुर एआरटीओ कार्यालय की बजाय रुद्रपुर में हो रही है। ऐसे में उन्हें न केवल अतिरिक्त खर्च उठाना पड़ रहा है, बल्कि समय और दिक्कतें भी बढ़ गई हैं। प्रदर्शनकारियों ने बताया कि पहले काशीपुर में फिटनेस का काम 3,000 रुपये में हो जाता था, जबकि रुद्रपुर जाने पर 5 से 10 हजार रुपये खर्च करने पड़ रहे हैं। यदि गाड़ी में कोई कमी निकल आती है, तो उन्हें दोबारा रुद्रपुर जाना पड़ता है। चूंकि आरटीओ की पर्ची केवल 24 घंटे के लिए मान्य होती है, इसलिए उन्हें दोबारा नई पर्ची कटवानी पड़ती है। ई-रिक्शा चालकों ने अपनी खास समस्या रखते हुए कहा कि ...